PM Modi Oman Visit: दो दिनों की यात्रा पर ओमान पहुंचे पीएम मोदी ने यहां की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों और छात्रों से बात की. पीएम मोदी ने गुरुवार, 18 दिसंबर को यहां कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, भारत की विविधता हमारी संस्कृति की मजबूत नींव है. भारत ने पिछले 11 वर्ष में, न केवल अपनी नीतियों में बदलाव किया है बल्कि देश ने अपना आर्थिक स्वरूप भी बदला है." पीएम मोदी ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को अहम बताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी में दोनों देश की साझेदारी को नया विश्वास एवं ऊर्जा देगा. #pmmodi #oman #muscat #shorts #viralvideo #india #modivisit #trending #nri #foreignvisit
from Videos https://ift.tt/1wYDBlN


0 Comments