Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में CM Yogi ने हुंकार बर दी है और साथ ही विपक्ष की क्लास भी लगा दी है. सीएम योगी ने भाषण की शुरुआत आचार्य कौटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान का जिक्र करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे महाप्रतापी राष्ट्र शिल्पियों को देने वाला हमारा यह राज्य गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की पावन जन्मभूमि के लिए जाना जाता है. गुरु गोविंद सिंह को जब पटना साहिब से बाहर जाना हुआ था, तो पहला पड़ाव दानापुर ही बना था. #biharelections2025 #cmyogi #nda #bjp #jdu #danapur #saharsa #breakingnews #newsupdate



from Videos https://ift.tt/FcnB0gD