Rajasthan News: तस्वीर राजस्थान के नागौर जिले से आई है. जोधपुर निवासी अजय सिंह खांसी की शादी खारिया कलां गांव की नीतू खांसी से हुई. अजय और नीतू दलित समुदाय से आते हैं. सोमवार, 12 मई को जब बारात खारिया कलां पहुंची, तो गांव के क्षत्रिय समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गांव के छैलू सिंह राठौड़, दरियाव सिंह राठौड़ और नरपत सिंह राठौड़ ने दूल्हे की अगवानी की और घोड़ी की लगाम पकड़कर दूल्‍हे अजय को विवाह स्थल तक ले गए.



from Videos https://ift.tt/uq1mJzK