Bihar BREAKING NEWS: बिहार के Supaul में बड़ा हादसा, Koshi River में पलटी नाव, जारी बचाव अभियान

बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना इलाके के पिरगंज ठाड़ी धत्ता के पास कोसी नदी में क्षमता से अधिक लोगों से भरी नाव पलट गई. ये हादसा शुक्रवारसुबह लगभग 11 बजे बड़ा हुआ. मौके पर मौजूद आपदा मित्र की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर नाव पर सवार 20 लोगों की जान बचाई. जबकि दुर्घटनाग्रस्त नाव की खोजबीन जारी है. बताया जा रहा है कि छोटी नाव (डेंगी) पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर नाव पलट गई. नदी के तेज बहाव में नाव भी बह गई. लेकिन नाव पर सवार 20 लोगों की जान बच गई.



from Videos https://ift.tt/SD9a6pi

Post a Comment

0 Comments