Badlapur Sexual Assault Case: Akshay Shinde Encounter पर Bombay HC ने पूछे कई सख्त सवाल

अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है और मामले में सुनवाई जारी है. याचिका में एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की गई है. साथ इस बात की जांच की मांग भी की गई है कि अक्षय शिंदे के एनकाउंटर का राजनीतिक लाभार्थी कौन हैं. इसका भी पता लगाया जाए. सरकारी वकील ने कहा कि एनकाउंटर से जुड़े दोनों मामले FIR और ADR की जांच स्टेट CID को दे दी गई है. अदालत घटनाक्रम समझने के बाद पूछा कि पुलिस के पास पिस्तौल थी या रिवाल्वर?



from Videos https://ift.tt/yNbK6av

Post a Comment

0 Comments