Narendra Dabholkar Murder Case: Pune की विशेष CBI Court ने 3 आरोपियों को किया बरी, बचाव पक्ष के वकील का बयान आया सामने

Narendra Dabholkar Murder Case Verdict: नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड (Narendra Dabholkar Murder Case Verdict) में 11 साल बाद कोर्ट का फैसला आ गया है. पुणे की विषेश सीबीआई कोर्ट ने आरोपी सचिन अंदुरे और शरद कलस्कर को दोषी करार दे दिया है. अदालत ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं डॉक्टर विरेंद्र सिंह तावड़े विक्रम भावे और संजीव पुनालकेर को बरी कर दिया है. दाभोलकर हत्याकांड में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से दो को दोषी करार देते हुए तीन को बरी कर दिया गया है. वीरेंद्र तावड़े को दाभोलकर हत्याकांड का मास्टर माइंड माना गया था

from Videos https://ift.tt/tqUJHNA

Post a Comment

0 Comments