Lok Sabha Election: Hema Malini ने तीसरी बार Mathura से भरा नामांकन, जनता से की वोट अपील

Lok Sabha Election: Hema Malini ने तीसरी बार Mathura से नामांकन भर दिया है. मथुरा की सांसद एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि उनको वोट करें और तीसरी बार विजयी बनाएं.हेमामालिनी ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए दिल्ली जाकर वो दबाव डालेंगी साथ ही कही कि वो तीसरी बार पार्टी ने इसलिए उनको टिकट दिया है क्योंकि वो फिट है और जनता के लिए काम करती रही हैं। ये बात एनडीटीवी से खास बातचीत में हेमा मालिनी ने कही.

from Videos https://ift.tt/wo3a2UX

Post a Comment

0 Comments