माफ़िया मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के जुर्म की कहानी बहुत लंबी है. उस पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. 13 मार्च 2024 को अंसारी को फ़र्ज़ी लाइसेंस केस में आर्म्स एक्ट के तहत सज़ा सुनाई गई. कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. इसी तरह पिछले 18 महीने में 8 केस में सज़ा हो चुकी है. इनमें चर्चित अवेधस राय हत्याकांड भी शामिल है. आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामलों में मुख़्तार सज़ा काट रहा है.
from Videos https://ift.tt/sFMfaXj


0 Comments