AAP MLA के पिता आज भी लगाते हैं झाड़ू, बोले-"बेटा सांसद बनेगा तो..."

दिल्ली में आप एमएलए कुलदीप कुमार के पिता एक सफाई कर्मचारी है, जो कि आज भी बड़ी ईमानदारी से अपने काम को करते हैं. बेटा भले ही विधायक बना हो लेकिन पिता को फिर भी अपना काम करने में कोई गुरेज नहीं. उन्होंने एनडीटीवी संग बातचीत में कहा कि मैं अपना ये काम करते हुए ही रिटायर होऊंगा. जिस जगह पिता झाड़ू लगा रहे हैं, अब विधायक बेटा उसी जगह से लोकसभा चुनाव भी लड़ने जा रहा है.

from Videos https://ift.tt/fwe3P1M

Post a Comment

0 Comments