दिल्ली की हवा में फिर घुलता जहर, GRAP का पहला चरण किया गया लागू

दिल्ली में फिर हवा में ज़हर घुलता जा रहा है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार हो गया है. ऐसे में यहां ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान यानी GRAP का पहला चरण लागू कर दिया गया है. ये AQI 201 से 300 के बीच लागू होता है. इसके लागू होने के बाद सड़कों पर नियमित तौर पर पानी का छिड़काव, निर्माणाधीन स्थलों पर एंटी स्मॉगगन, निर्माणाधीन स्थल व निर्माण सामग्री और उसको ले जाने वाले वाहनों को ढंकना अनिवार्य होता है. साथ ही ट्रैफ़िक सामान्य रखने के लिए पुलिस की तैनाती, जेनेरेटर चलाने पर पाबंदी और खुले में कूड़ा जलाने की इजाज़त नहीं होती है. 

from Videos https://ift.tt/MrP5c7A

Post a Comment

0 Comments