महरषटर म सयस सकट क बच आदतय ठकर क बड भवषयवण

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार से कुछ दिन पहले, उद्धव ठाकरे खेमे के सदस्य आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सरकार में बड़े बदलाव की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, शिंदे को "इस्तीफा देने के लिए कहा गया है". साथ ही कहा गया है कि अजित पवार के साथ बागी राकांपा विधायकों को सरकार में शामिल किया जाएगा. आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा, "मैंने सुना है कि सीएम (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और (सरकार में) कुछ बदलाव हो सकता है."

from Videos https://ift.tt/FUqiMwJ

Post a Comment

0 Comments