"दो साल में नया ब्रह्मोस बनकर तैयार हो जाएगा" - NDTV से ब्रह्मोस के MD अतुल दिनकर राणे

ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम के 25 साल पूरे हो गए हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए ब्रह्मोस के सीईओ और एमडी अतुल दिनकर राणे ने कहा कि अब सेना के लिए अगली पीढ़ी का ब्रह्मोस तैयार किया जा रहा है. नया अपग्रे़ड मिसाइल पुराने ब्रह्मोस की तुलना में वजन और साइज में आधा होगा, लेकिन उसकी मारक क्षमता में कोई कमी नहीं होगी. ब्रहोम्स एनजी तेजस और मिग-29 में फिट हो सकता है. सुखोई में एक नहीं ऐसे तीन मिसाइल फिट किए जा सकते है. दो साल में नया ब्रह्मोस बनकर तैयार हो जाएगा.

from Videos https://ift.tt/AEj7beK

Post a Comment

0 Comments