अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान का मुंबई में क्या होगा असर?

अरब सागर में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से चक्रवाती तूफान बनने का अनुमान है और उसका असर मुंबई और कोंकण समुद्र किनारे पर पड़ने की खबरे हैं. लेकिन मुंबई मौसम विभाग के मुखिया सुनील कांबले की मानें तो तूफान का को जो अनुमति दिशा है वो उत्तर की तरफ है. यानी मुंबई किनारे से तकरीबन 1100 किलोमीटर दूर है. इसलिए तूफान का असर मुंबई पर बहुत कम होगा. सिर्फ बारिश हो सकती है. लेकिन हवाएं उतनी तेज नही होगी, जो नुकसान कर सकें.



from Videos https://ift.tt/3M5nJU6

Post a Comment

0 Comments