दौसा में बोले सचिन पायलट - "राजनीति में अपनी बातें रखना बहुत जरूरी"

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व नेता और उनके दिवंगत पिता राजेश पायलट को दौसा में श्रद्धांजलि दी. फिर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजेश पायलट जी ने अपने जीवन में फौज की नौकरी की, लड़ाकू विमान चलाए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए और राजनीति में भी अपनी बात को मुस्तैदी से रखा. उसी प्रकार की राजनीति की आज देश को जरूरत है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई ईमानदारी का समर्थन करना विपरित परिस्थितियों में भी समझौता ना करना. 

from Videos https://ift.tt/w1eHIYL

Post a Comment

0 Comments