जय मीम, जय भीम के नारे के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की पार्टी AIMIM पहली बार कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. ओवैसी की कर्नाटक में 20 सीटों पर नज़र है. यह सभी सीट यानी अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल हैं.एआईएमआईएम ने बेलागावी उत्तर सीट, हुबली धारवाड़ पूर्व और विजयपुरा जिले की बागेवाड़ी सीट से उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं.
from Videos https://ift.tt/T39fJ8P


0 Comments