UP हिंसा को लेकर 230 लोग गिरफ्तार, संगीन धाराओं में 11 मुकदमे किए दर्ज: ADG प्रशांत कुमार  

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को हुई हिंसा पर कहा कि अभी तक कल की वारदात को लेकर 230 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सात जनपदों में 11 मुकदमे दर्ज किए हैं. सभी मुकदमे संगीन धाराओं में हैं और जिसने भी ये जुर्रत की है उनके ख़िलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करेंगे. साथ ही प्राइवेट और पब्लिक प्रॉपर्टी के डैमेज की वसूली भी इनसे ही की जाएगी. 
 

from Videos https://ift.tt/t4z2Wv0

Post a Comment

0 Comments