जब हवाई जहाज में बैठे बच्चे ने बाहर खड़े एयरलाइन कर्मचारी के साथ खेला Rock-Paper-Scissors

सोशल मीडिया पर एयरलाइन के कर्मचारी के साथ एक बच्चे का रॉक-पेपर-सीजर ( Rock-Paper-Scissors) खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है.  वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा हवाई जहाज में बैठा है. वह बाहर खड़े साउथवेस्ट एयरलाइंस के कर्मचारी के साथ खिड़की के माध्यम से रॉक-पेपर-सीजर खेलता हुआ नजर आता है. यह वीडियो Oklahoma City यूएस के ओक्लाहोमा सिटी में शूट किया गया है. इसे Viral Hog द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. (Video credit: ViralHog)

from Videos https://ift.tt/uM7YwkX

Post a Comment

0 Comments