75वें बर्थडे पर युवाओं को देना है 'Health is Wealth' का संदेश, इसलिए 75 किमी दौड़ रहे बुजुर्ग

75 साल की उम्र में 75 किलोमीटर की दौड़! है ना हैरान करने वाली बात, लेकिन ये सच है. मुंबई में मालाड में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग कमलक्ष राव ने अपने 75 वें जन्मदिन पर 75 किलोमीटर दौड़ने का लक्ष्‍य रखा है. इसके लिए शनिवार रात 8 बजे से लगातार दौड़ या चल रहे हैं. राव अल्ट्रारनर भी रहे हैं. उनका कहना है कि हेल्थ ही वेल्थ है और यही संदेश देने के लिए वो दौड़ रहे हैं. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी सुनील सिंह ने.

from Videos https://ift.tt/K86mxdG

Post a Comment

0 Comments