नोरा फतेही ने उगलवाई करण कुंद्रा से मन की बात

लड़ाई झगड़े के बाद अब घर में खुशी का माहौल बना हुई है क्रिसमस के मौके पर एक ने अपने खास के लिए गिफ्ट दिया है, लेकिन इस मौके पर शमिता शेट्टी और राखी सावंत के हाथ कुछ नहीं लगा. इस क्रिसमस पार्टी को और रंगीन और धमाकेदार बनाने के लिए बॉलीवुड की चार्मिंग गर्ल नोरा फतेही और गुरू रंधावा आए था. जहां दोनों ने कंटेस्टेंट को गिफ्ट्स के साथ खास मैसेज भी दिए. इतना ही नहीं मौका देख नोरा ने करण से उनके मन की बात भी उगलवा ली. नोरा ने कहा कि हमने आपको तेजस्वी से कभी भी अपने मन की बात करते नहीं देखा, इसलिए आपको तेजस्वी को सभी के सामने प्रपोज करना होगा.

from Videos https://ift.tt/32taSAO

Post a Comment

0 Comments