Moto E40 Review in Hindi After Use: बचत या चपत?

Moto E40 को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। अपनी कीमत में यह स्मार्टफोन लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव देता है। इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलता है, जो इस प्राइस-रेंज में मिलता आम बात नहीं है। Moto E40 एक बजट स्मार्टफोन है, जो डिस्प्ले के साथ-साथ कई प्रभावित करने वाले स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स से लैस आता है। ऐसे में क्या बजट सेगमेंट में यह सबसे बेस्ट ऑप्शन के रूप में सामने आता है।? जानने के लिए मेरे इस रिव्यू वीडियो को अंत तक देखें।

from Videos https://ift.tt/323TK3X

Post a Comment

0 Comments