एनसीबी पर खड़े हो रहे हैं सवाल, विजलेंस जांच के आदेश

मुंबई में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सायल ने एनसीबी के अधिकारियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. अब इस मामले की आंच दिल्ली के एनसीबी के दफ्तर तक पहुंच गई है. एनसीबी हेडक्वावार्टर में आज सुबह इसके डीजी एसएन प्रधान ने एक मीटिंग की और कहा कि इस मामले की जांच जरूरी है. इसलिए एनसीबी के चीफ विजलेंस आफिसर ज्ञानेश्वर सिंह को इसकी जांच दे दी गई है.

from Videos https://ift.tt/2Zn12OM

Post a Comment

0 Comments