होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक H'Ness CB 350 लॉन्च कर दी है जिसके DLX वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 1.85 लाख है. होंडा हाईनेस सीबी 350 DLX प्रो की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 1.90 लाख रखी गई है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक रु 5,000 टोकन राषि देकर इस मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं. रेट्रो स्टाइल की यह मोटरसाइकिल कंपनी का प्रिमियम उत्पाद है और इसे भारतीय बाज़ार में होंडा के बिगविंग नेटवर्क द्वारा बेचा जाएगा. होंडा H'Ness CB 350 का मुकाबला क्लासिक सेगमेंट की मोटरसाइकिल से होगा जिनमें सबसे ज़्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बेनेली इंपीरियाले 400, जावा और आगामी रॉयल एनफील्ड मीटिओर आती हैं. बाइक के बारे में ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं प्रीतम बोरा
from Videos https://ift.tt/3jKBYGS


0 Comments