नफरत की राजनीति पर बोलीं ऋचा चड्ढा- नफरत तो समाज में पहले भी थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने NDTV से बातचीत में नफरत पर आधारित राजनीति को लेकर कहा, 'नफरत तो समाज में पहले भी थी, चाहें वो दलितों का उत्पीड़न, औरतों के साथ बलात्कार या हिंदू-मुस्लिम, क्रिश्चियन के दंगे, तो ये भी समाज में है. अब ये और बढ़-बढ़कर बाहर आ रही है. जो लोग किसी की लिंचिंग का वीडियो फॉरवर्ड करते हैं तो उनके ऊपर भी असर होता है उस चीज का. बंद और मोर्चा निकाले जाने का अर्थव्यवस्था पर भी असर होता है.'

from Videos https://ift.tt/3lLqWlq

Post a Comment

0 Comments