तेजस्वी की सभा में जुट रही भीड़ पर BJP का विश्लेषण

तेजस्वी यादव की सभाओं में उमड़ती भीड़ ने बिहार चुनाव की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है. जनता की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए तेजस्वी यादव भी एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस भीड़ से खास चिंतित नहीं है. बीजेपी के अनुसार ऐसा पहले भी लालू यादव की सभाओं में होता आया है. इसका प्रमुख कारण आरजेडी का मज़बूत एमवाय यानी मुस्लिम यादव वोटबैंक है. बीजेपी की अनुसार यह वोटबैंक मुखर और लामबंद है. आरजेडी के वर्चस्व के इलाक़ों में ऐसी भीड़ जुटना स्वाभाविक है. बीजेपी के अनुसार पीएम मोदी जब चुनावी मैदान में उतरेंगे तो माहौल बदल जाएगा. पीएम और सीएम की साझा सभाओं से एनडीए की एकता और ताकत दिखाई देगी.

from Videos https://ift.tt/3dNZXmC

Post a Comment

0 Comments