बकरियां बेचकर दी रिश्वत, फिर भी नहीं मिला पीएम आवास योजना के तहत घर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा में रिश्वत देने के बावजूद गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिल सका है. 84 साल के काशीराम ने अपने घर के सपने को साकार करने के लिएआजीविका के एक मात्र साधन बकरियों को भी बेच दिया. लेकिन आरोप है बकरी बेचकर, रिश्वत देने के बाद भी ना प्रधानमंत्री आवास का घर मिला, ना शौचालय. गांव में ऐसे एक नहीं, कई लोग हैं. काशीराम ने कहा, 'रिश्वत की पूरे 10000 रूपये सरपंच ने रख लिये. 4 साल बीत गये. बकरियां बिक गईं लेकिन पक्का घर नहीं मिला'

from Videos https://ift.tt/2LmYyb8

Post a Comment

0 Comments