पंचकूला में फंसी कार, अंबिकापुर में पानी बहा ले गया

हरियाणा के पंचकूला में एक कार नदी के तेज़ बहाव में फंस गई. जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से ऑर्गेनिक खेती करने आए दो युवक फ़सल देखने के लिए मोरनी गांव आए हुए थे. उन्होंने अपनी कार नदी किनारे से काफ़ी ऊंचाई पर खड़ी की थी लेकिन अचानक से नदी में तेज़ बहाव आया और बाढ़ ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात ये रही कि उस वक़्त कार में कोई नहीं था. स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर कार को बचाया. वहीं, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बरसात के बाद आई बाढ़ में एक कार बह गई, उफ़नते नाले में बही इस कार में सवार पिता और उसके 8 साल के बेटे को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. पानी की धार इतनी तेज़ थी कि वो कार को दूर तक बहा ले गई. कार पानी में कागज की नाव की तरह बहती दिखी.

from Videos https://ift.tt/2RZawIj

Post a Comment

0 Comments