दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में 2 जुलाई को डकैतों द्वारा बैंक लूटने से पहले ही सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी व बहादुरी ने प्लान को फेल कर दिया. कथित तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरे हॉलीवुड फिल्म को देखने के बाद बैंक डकैती का प्लान बनाया था. पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें पहले दो शख्स कोटक महिंद्रा बैंक के अंदर घुसते हैं और फिर एक शख्स कैशियर पर पैसे निकालने की दबिश देता है तो दूसरा सुरक्षा गार्ड से उलझ जाता है. गार्ड ने अपनी बंदूक छुड़ाने के लिए डकैतों से लगातार लड़ता रहा और फिर उसकी मुस्तैदी के कारण लुटेरे बैंक लूटने में विफल हो जाते हैं और बिना लूटे ही फरार हो जाते हैं.
from Videos https://ift.tt/2XW9d2e
0 Comments