प्राइम टाइम: बीजेपी पिछले घोषणा पत्र के वादे पूरे कर पाई?

11 अप्रैल को पहला मतदान है. मतदान से ठीक तीन दिन पहले भाजपा का घोषणापत्र आया है. 2014 और 2019 के घोषणापत्र के कवर को ही देखें तो बीजेपी या तो बदल गई है या फिर बीजेपी में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी रह गए हैं. 2014 में कवर पर 11 नेता थे. इनमें से अटल बिहारी वाजपेयी और मनोहर पर्रिकर अब दुनिया में नहीं हैं. आडवाणी और मुरली मनोहन जोशी को टिकट नहीं मिला है. वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह मुख्यमंत्री नहीं हैं. सुषमा स्वराज और अरुण जेटली चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं मगर उनकी तस्वीर नहीं है. 2019 के घोषणा पत्र के कवर पर सिर्फ मोदी हैं. बीजेपी इस पर गर्व करती थी कि उसके पास नेताओं की भरमार है मगर अब सिर्फ मोदी ही मोदी हैं. कवर के पीछे तीन तस्वीर है. श्यामा प्रसाद मुखरजी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी. आडवाणी नहीं हैं.

from Videos http://bit.ly/2D3GzAR

Post a Comment

0 Comments