रणनीति: कांग्रेस ने छापों पर उठाए सवाल

हवाला कारोबार और टैक्सचोरी के शक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कारोबारियों पर रविवार की सुबह जो कारयवाई शुरू हुई वो आज भी जारी रही. कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन के घर से पांच बड़े सीलबंद बक्से लेकर बाहर निकले, दिल्ली में कमलनाथ के एडवाइजर आर के मिगलानी के घर पर भी इनकम टैक्सकी टीम डटी रही. इन छापों पर मुख्यमंत्र कमलनाथ का कहना है कि एजेंसियों के जरिए डराने की कोशिश हो रही है. वहीं, शिवराज सिंह ने कहा है कि कमलनाथ सरकार के 100 दिनों में जो हेरफेर हुए हैं वहीं पैसा बरामद हो रहा है.

from Videos http://bit.ly/2D36Uih

Post a Comment

0 Comments