सोहराबुद्दीन मुठभेड़ से अमित शाह को आर्थिक, राजनीतिक फायदा!

क्या सोहराबुद्दीन शेख कथित फजी मुठभेड़ से अमित शाह को राजनीतिक फायदा हुआ और इसके बदले में अहमदाबाद के बिल्डर पटेल ब्रदर्श से 70 लाख मिले? इस एनकाउंटर के बाद इतनी दहशत हो गई कि धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर नतीजे होंगे. आरोप लगाने वाला शख्स कोई साधारण व्यक्ति नहीं है. साधारण तो अमित शाह भी नहीं हैं मगर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में यह आरोप लगाया है. अमिताभ ठाकुर अभी भी नौकरी में हैं और भुवनेश्वर में आईजी पुलिस हैं. घटना के वक्त अमिताभ ठाकुर गांधीनगर में सीबीआई के एसपी थे और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के मुख्य जांच अधिकारी थे. यह एनकाउंटर 26 नवंबर 2005 में हुआ था.

from Videos https://ift.tt/2OTwbyL

Post a Comment

0 Comments