छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम मोदी ने कहा- उन्होंने बंटवारा चुना, हमने विकास

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ देश का धान का कटोरा है. छत्तीसगढ़ संत परंपरा की भूमि है.पीएम मोदी ने कहा कि जाति-बिरादरी और मेरे-तेरे के बंटवारे पर चुनाव लड़ा गया. अमीर और गरीब की खाई पैदा कर चुनाव लड़ा गया. अच्छे लोग उस प्रवाह में बह जाते थे. बीजेपी ने तय किया कि देश को पूरा बनाना है, विकास की तरफ ले जाना है तो देश को जात-पात के बंटवारे से बाहर लाना होगा. इसलिये हमने विकास की धारा को चुना.

from Videos https://ift.tt/2DhFzd3

Post a Comment

0 Comments